ताजा ख़बरें

अंजड पुलिस ने थाना क्षेत्र से अवैध शराब से भरी कार को किया जब्त,कार चालक मौके से हुआ फरार तलाश जारी

बड़वानी

अंजड पुलिस ने थाना क्षेत्र से अवैध शराब से भरी कार को किया जब्त,कार चालक मौके से हुआ फरार तलाश जारी

अंजड़–बड़वानी जिले की अंजड़ पुलिस ने गत रात्रि को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सुचना पर एक अवैध शराब से भरी कार को जब्त किया गया है। शुक्रवार अंजड़ टीआई सोनल सिसौदिया से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मिली सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र मंडवाड़ा से अंग्रेजी व देशी शराब लेकर जा रही कार को जब्त करने में सफलता हासिल की है वहीं कार्रवाई के दौरान चालक शराब से भरी कार को छोड़कर फरार हो गया जिसकी कार के नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है। कार्यवाही में जप्त शराब की किमत 32 हजार 160 रूपए ओर कार की किमत 1 लाख रुपए बताई गई है।

Global इंडिया टीवी के लिए बड़वानी से जिला ब्यूरो सुरेन्द्र वर्मा की ख़ास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button